अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ डाउनलोड Achhi Betiya PDF in Hindi

अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ डाउनलोड Achhi Betiya PDF in Hindi free download sunni islamic books in hindi pdf free download islamic books in hindi free

- Advertisement -

कुरान

وَاعْلَمُوا أَنَّمَا أَمْوَالُكُمْ وَأَوْلَادُكُمْ فِتْنَةٌ وَأَنَّ اللَّهَ عِندَةٌ أَجْرٌ عَظِيمٌ

तर्जुमा-ए-कंजुल ईमान और जान रखो कि तुम्हारे माल और तुम्हारी ओलाद सब फिन्ना है और अल्लाह के पास बड़ा सवाब है।

हदीसे पाक

हज़रत अबू सईद खुदरी 58 से रिवायत है कि नबी करीम ने इरशाद फरमाया : जिस शख्स की तीन बेटियाँ या तीन बहने हों या दो बेटियों या दो बहनें हाँ, और वह उनके साथ बहुत अच्छे तरीके से जिंदगी गुजारे (यानी उनके जी हुकूक शरीयत ने मोकर्रर फरमाए हैं वह अदा करें, उनके साथ एहसान और बेहतर सुलूक का मामला करे,

उनके साथ अच्छा वरताऊ करे) और उनके हुकूक की अदाईगी के सिलसिले में अल्लाह तआला से डरता रहे तो अल्लाह तआला उसकी बदौलत उसकी जन्नत में दाख़िल फरमाएगा ।

तिरमिजी शरीफ

अच्छी बेटियां पीडीऍफ़

इस्लामिक किताब अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ डाउनलोड करने से पहले कुछ अंश किताब के लिखा हुआ हिंदी में पढ़े – बेटियों के लिए जरूरी हिदायात

  • हया : छोटी बच्चियों को बचपन से हवा करना, पर्दे के रहना सिखाएँ,
  • अगर हया की चादर ओढ़ ली या माँ बाप के उड़ा दिया तो
  • बचपन से बुढ़ापे तक हर हाल में उसकी आवस और उसका बकार महफूज रहेगा
  • फिर दुनिया के साथ साद आखिरत में भी कामयाबी मिलेगी इन शा अल्लाह।
  • छोटी बच्चियों को बचपन ही से अल्लाह और उसके रसूल की मोहब्बत
  • और उसके अहकाम की पाबंदी सिखाएँ। अमल में कोताही पर अल्लाह तआला का ख़ौफ़ दिलाएँ।
  • इबादत : छोटी बच्चियों में इबादत व रिवाज़त का शील पैदा करना चाहिए ताकि वालिया होने पर इवादत व रियाज में कोताही ना करें।
  • इस्तिक़ामत: ताकि हालात चाहे जैसे हों लेकिन वह सावित क़दम रहे
  • और अल्लाह तआला और उसके मूल पर तवक्कुल (भरोसा) करें।
  • जोहद फिदुनीया : यानी दुनिया से दूरी और उसकी हिसं व हवस से दिल खाली रहे
  • ताकि किसी के लालच आ कर अपनी ज़िंदगी तबाह व बर्बाद ना करें।
  • आखिरत की मोहब्बत : ताकि दुनिया ना मिलने पर हम ना हो और आखिरत पाने की ख़ाहिश से अल्लाह राजा पर राजी रहे ।

अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ इन हिंदी

अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ डाउनलोड Achhi Betiya PDF in Hindi –

  • ख़िदमत : छोटी बच्चियों में ख़िदमत का जज्बा पैदा करना चाहिए।
  • यूँ तो फ़ितरी तौर पर होता ही है बस जरा और उसको बढ़ा दें ताकि
  • उसके ज़रिये माँ बाप के यहाँ और शादी के बाद शौहर के यहाँ हर किसी के दिल में। अपना घर बना सके
  • जिद : छोटी बच्चियों को बचपन ही से जिद जैसी ख़तरनाक बीमारी से बचाएं,
  • उसके अंदर ज़िद हरगिज़ ना आने दे फिर उसे सबर व शुक्र के साथ साथ ख़ुश रहना भी सिखाएँ।
  • लिबास : बच्चियों के कपड़ों में भी यह ख़याल रखा जाए कि जानदार की तस्वीर न हो,
  • गैर मुस्लिमों के किसी शेआर की तस्वीर न हो, लड़कों के मुशाबा लड़की का लिवास न हो ।
  • याद रहे कि बच्ची खुद मुकल्लफ नहीं लेकिन वालिदैन मुकल्लफ हैं।
  • लिहाजा अगर वह र इस्लामी लिबास पहनाते हैं तो उनसे अल्लाह तआला इस का मुआख़ज़ा करेगा।
  • आज कल बच्चियों को फिल्मों, ड्रामों वाले लिबास पहनाए जाते हैं
  • जोकि समाज में बच्चियों के साथ बढ़ती हुई ज़ियादती व दरिंदगी के असबाब में से एक यह भी शुमार होता है।
  • जब बच्चियों में बचपन ही से इस तरह के लिवास की आदत दिलवाएंगे तो
  • बड़ी हो कर हरगिज़ मोहज़व लिवास पहनने को तैयार नहीं होंगी।
  • अगर आप को अपनी बच्चियों से मोहब्बत है तो उनको बचपन ही से मगरबी लिवास से दूर रखें।

अच्छी बेटियां पीडीऍफ़ डाउनलोड

This book was brought from archive.org as under a Creative Commons license, or the author or publishing house agrees to publish the book. If you object to the publication of the book, please contact us.for remove book link or other reason. No book is uploaded on This website server. Only We given external Link

Related PDF

LATEST PDF