6 कलमा हिंदी में पीडीऍफ़ डाउनलोड Kalima in Hindi PDF: इस्लाम के अनुसार कलमा इस्लाम में दाखिल होने की एक कुंजी है अक्सर सवाल किया जाता है इस्लाम कबूल करने का तरीका क्या है ऐसे में आपको बता दे सच्चे मन और दिल से इस्लाम का पहला कलमा पढ़े और इस्लाम में दाखिल हो जाये
पहला कलमा हिंदी में
- पहला कलमा तय्यब- ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाहि
- तर्जुमा- अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और
- हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के सबसे नेक बंदे और आखिरी रसूल हैं
दूसरा कलमा हिंदी में
- दूसरा कलमा शहादत- अश-हदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु
- तर्जुमा- मैं गवाही देता हु के अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं।
- वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं. और मैं गवाही देता हु कि
- (हज़रत) मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल है।
तीसरा कलमा हिंदी में
- तीसरा कलमा तमजीद- “सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इला-ह इलल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौल वला कूव्-व-त इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम
- तर्जुमा- अल्लाह की ज़ात हर ऐब से पाक है और तमाम तारीफे अल्लाह ही के लिए है।
- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है
- और किसी में ना तो ताकत है न बल, ताकत और बल तो अल्लाह ही में है
- जो बहुत मेहरबान निहायत रेहम वाला है
चौथा कलमा हिंदी में
- चौथा कलमा तौहीद हिंदी में- ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर
- तर्जुमा- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक
- वह एक है, उसका कोई साझीदार नहीं, सबकुछ उसी का है।
- और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिलाता है
- और वही मारता है. और वोह जिन्दा है, उसे हरगिज़ कभी मौत नहीं आएगी।
- वोह बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है। अल्लाह के हाथ में हर तरह कि भलाई है
- और वोह हर चीज़ पर क़ादिर है।
6 कलमा हिंदी में पीडीऍफ़ डाउनलोड
अगर आपको पुरे 6 कलमा पढ़ना है ऐसे में आप कलमा पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड करें