आसान कायदा इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड Asan Qaida PDF Download urdu qaida with pictures pdf free download urdu ka aasaan qaida pdf download CLASS 1 PDF DOWNLOAD
मुझे ऐसे बहुत से मुसलमानों से मिलने का इत्तिफाक़ हुआ है जो कुरआन मजीद की तिलावत करना चाहते हैं, मगर हिन्दी मीडियम से पढ़े होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते, इसलिए ऐसे कुरआन की तलाश में रहते हैं, जिसमें अरबी को हिन्दी यानी देवनागरी में लिखा हो । बाज़ार में ऐसे कुरआन मिल जाते हैं, लेकिन चूंकि उनके ज़रीये सही तलफ्फुज (उच्चारण) अदा नहीं हो पाता इसलिए लोग उनसे मुतमइन नहीं हो पाते !
ऐसे लोगों की ज़रूरत को सामने रख कर यह प्राइमर तैयार किया गया है। इसमें तमाम हिदायतें हिन्दी में दी गई हैं। सभी हर्फ और लफ्ज़ हिन्दी में भी लिखे गये हैं। उम्मीद है कि इन्शाअल्लाह हिन्दी जानने वाले लोग इस प्राइमर के ज़रीये कुरआन पढ़ना सीख सकते हैं 1
कुरआन मजीद अल्लाह तआला ने बन्दों की हिदायत और रहनुमाई के लिए नाज़िल किया है, इसलिए तिलावत के साथ-साथ यह भी ज़रूरी है कि इसको समझा जाए, जिसके लिए हिन्दी और अग्रेज़ी के तर्जुमों से मदद ली जानी चाहिये ।
अल्लाह तआला से दुआ है कि वह हमें कुरआन पढ़ने, उसे समझने और उस पर अमल करने की तौफ़ीक़ दे, आमीन !
आसान कायदा इन हिंदी
अगर आप कुरान शरीफ अरबी में पढ़ना चाहते है लेकिन आपको अरबी नहीं आती है ऐसे में आसान कायदा इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड ( Asan Qaida PDF Download ) करें यह किताब हिंदी में लिखी हुई जिसकी मदद से अरबी सीखना आपके बहुत आसान होगा
आसान कायदा इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड Asan Qaida PDF Download – किताब डाउनलोड करने से पहले कुछ अंश किताब के पढ़े
- आपने क़ुरआन को पढ़ने का इरादा किया
- आपका यह इरादा बहुत नेक और मुबारक है।
- हम अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि वह आपके इस इरादे को पूरा कराये।
- इस मक़सद के लिए लिखी गई प्राइमर आपके हाथों में है।
- प्राइमर शुरू करने से पहलें कुछ बातें ध्यान में रखें :-
- अरबी दायें से बायें लिखी होती है
- इसीलिए हमने यह प्राइमर दाहिनी तरफ से शुरू किया है।
- अरबी के हर्फ अपनी पूरी शक्ल में भी बनते हैं और छोटी शक्ल में भी।
- ध्यान रहे कि छोटी शक्ल में भी ये अपनी पूरी आवाज़ देते हैं।
- हर्फ़ के निशानों और नुक्तों (बिन्दुओं) को ध्यान में रखें ।
- उन्हीं के जरीये हर्फ (अक्षर) पहचाने जाते हैं ।
- प्राइमर खत्म करने के बाद आप कुरआन पढ़ना शुरू कर दें।
- अच्छा होगा कि किसी जानने वाले को पढ़कर सुनायें, जिससे कोई ग़लती न रह जाये।