15 बड़े गुनाह हिंदी में पीडीऍफ़ Shirk Ke Baad Sabse Bada Gunah

15 बड़े गुनाह हिंदी में पीडीऍफ़ Shirk Ke Baad Sabse Bada Gunah shirk ke baad sabse bada gunah kaun sa hai duniya mein sabse bada gunah kaun sa hai

- Advertisement -

इस्लामिक किताब हिंदी में पीडीऍफ़ डाउनलोड करें – 15 बड़े गुनाह हिंदी में पीडीऍफ़ के कुछ अंश लिखा हुआ पढ़े आगे

15 बड़े गुनाह

माले गनीमत को अपनी मिल्कीयत न समझे

जब इस्लामी उसूल के मुताबिक जिहाद का सिलसिला जारी हो और दुश्मन के मुकाब्ले मे कामयाबी हो और उसके बाद दुश्मनो का जो माल हासिल हूवा करता है वो माले गनीमत करार दिया जाता है और उसको बैतुल माल मे जमा कर दिया जाता है. चुनान्चे जो माल इजतेमायी तौर पर मुसलमानो की मिलकत हूवा करता है ये भी इसीका हुकम रखा है.

  • माले गनीमत जब ज़ाती मिलकत की तरह हो जाये
  • यानी ऐसे अमवाल जो लोगो के खर्च के लिये दिये गये है
  • हुकमरान के पास बैतुल माल का खर्चा रखा हूवा है
  • और उसपर वो कंट्रोल किये हुवे है पूरी पब्लिक का माल है
  • लेकिन वो उसको ज़ाती माल के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर देगा

अमानत को माले गनीमत की तरह न समझो

  • अमानत का मतलब और मफहूम बहुत आम है
  • एक तो अमानत वो है जिसको हम लोग आम तौर पर अमानत
  • समझते है के आपको किसी ने कोई चीझ रखने के वास्ते दी,
  • उसी तरह से तिजारत के वास्ते किसी को रकम दी जाती है.

आम तौर पर आजकल ऐसा होता है के एक के पास पैसे है और दूसरे के पास पैसे नही है और वो कोई कारोबार करना चाहता है तो पैसे वाला केहता है है भाई मेरा पैसा लो और काम करो नफा में हम दोनो बराबर के शरीक रहेन्गे कारोबार और तिजारत के तौर पर काम करो.

Shirk Ke Baad Sabse Bada Gunah

इल्म दुन्या तलब करने के लिये सिखा जायेगा

  • आजकल देखा जाता है के हमारे मुआशरे मे लोग दुन्या को ही तरजिह देते है
  • और नीयत भी हमारी सही नही इसी तरह इल्म हासिल करते है तो उसमे भी नीयत में कमी आ जाती है.
  • तो फिर इस इल्म से लोगो को किया फायदा होगा,
  • जो इल्म नामो नमूद और शोहरत के लिये हासिल किया जाये
  • वो इल्म न उसको फायदा देगा और न लोगो को उससे फायदा पोहचेगा
  • और याद रहे के इल्म के बारे मे कल कयामत के रोज पूछा जायेगा के इल्म हासिल तो किया, लेकिन कया अमल किया?
  • एक आलिम अल्लाह के दिये हुवे इल्मी को फैला रहा है
  • अल्लाह तआला की तरफ से उससे पुछा जायेगा हमने इल्म दिया था तो कया किया?
  • वो कहेगा अल्लाह पढा और पढाया और उसकी खूब तरवीज
  • और इशात की और लोगो को खूब सिखाया दीन के करीब किया दावते दी अल्लाह तआला की तरफ से कहा जायेगा …

Shirk Ke Baad Sabse Bada Gunah PDF DOWNLOAD

अधिक जानकारी के लिए पीडीऍफ़ 15 बड़े गुनाह हिंदी में ( Shirk Ke Baad Sabse Bada Gunah ) डाउनलोड करें

This book was brought from archive.org as under a Creative Commons license, or the author or publishing house agrees to publish the book. If you object to the publication of the book, please contact us.for remove book link or other reason. No book is uploaded on This website server. Only We given external Link

Related PDF

LATEST PDF