शहादत की मौत हदीस पीडीएफ डाउनलोड Sahadat ki Maut PDF FREE

शहादत की मौत हदीस पीडीएफ डाउनलोड Sahadat ki Maut PDF FREE DOWNLOAD शहादत नामा किताब PDF इन हिंदी फ्री डाउनलोड करें – Maktab Ashraf BbOOK – शहादत की मौत

मौलाना मुहम्मद इमरान कासमी बिज्ञानवी. एक हज़ार मुन्ताय हदी से मिश्कात शरीफ हिन्दी.

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहिम

नोट: नीचे दी गई तमाम रिवायते, हदीष का खुलासा है.

शहीद के अलावा शहादत की मौत अबू दाउद और नसाई | रावी हज़रत जाबिर बिन अतीक रदी. नबी करीम ने फरमाया अल्लाह की राह मे मारे जाने वाले शहीद के अलावा शहादत की मौत सात किस्म की होती है-

  1. ताउन (प्लेग) से मरने वाला.
  2. पानी में डूबकर मरने वाला.
  3. पहल (करवट, पस्ली) के दर्द में मनाने वाला
  4. पेट की बीमारी से मरने वाला.
  5. किसी चीज़ के नीचे दबकर मरने वाला.
  6. आग में जलकर मरने वाला.
  7. बच्चे को जन्म देते वकत मरने वाली औरत.

शहादत की मौत हदीस

शहीद लोग और बिस्तर पर मरने वाले अहमद और नसाई। रावी हज़रत इरबाज़ बिन सारिया रदी.

नबी करीम का फरमान है कि शहीद लोग और लम्बी बीमारी की वजह से बिस्तर पर मरने वाले, उन लोगो के बारे में अपने रब तआला से झगड़ेंगे जो ताउन की बीमारी से मरे.

शहीद हझरात कहेगे कि ये हमारे साथी हे जैसे हम कत्ल हुए यह भी कत्ल हुए बल्कि बिस्तर पर मरने वाले कहेंगे कि ये हमारे भाई हे जैसे हम फौत हुए यह भी बिस्तर पर फौत हुए.

हमारा रब फैसला फरमायेगा, इनके ज़ख्म देखो अगर इनके ज़ख्म कत्ल होने वालो के ज़ख्मो के जैसे हे तो ये उनमे से हे और उनके साथी हे. जब देखा जायेगा तो उनके ज़ख्म शहीदों के ज़ख्मो के जैसे होगे.

Sahadat ki Maut PDF FREE DOWNLOAD

This book was brought from archive.org as under a Creative Commons license, or the author or publishing house agrees to publish the book. If you object to the publication of the book, please contact us.for remove book link or other reason. No book is uploaded on This website server only external link is given

Related PDF

LATEST PDF