फैजान ए नमाज पीडीऍफ़ डाउनलोड Faizan e Namaz Hindi PDF Download faizan e namaz dawateislami pdf faizan e namaz hindi book FREE DOWNLOAD
नमाज़ का तरीका – Faizan e Namaz
बा वुजू किब्ला रू इस तरह खड़े हों कि दोनों पाउं के पन्जों में चार उंगल का फासिला रहे और दोनों हाथ कानों तक ले जाइये कि अंगूठे कान की लौ से छू जाएं और उंग्लियां न मिली हुई हों न खूब खुली बल्कि अपनी हालत पर (Normal) रखें और हथेलियां किब्ले की तरफ हॉ नज़र सज्दे की जगह हो ।
अब जो नमाज़ पढ़ना है उस की निय्यत या’नी दिल में उस का पक्का इरादा कीजिये साथ ही ज़बान से भी कह लीजिये कि ज़ियादा अच्छा है (म-सलन निय्यत की मैं ने आज की जोहर की चार रक्त फर्ज नमाज़ की,
अगर बा जमाअत पढ़ रहे हैं तो यह भी वह लें पीछे इस इमाम के अब तक्बीरे तहरीमा यानी “अल्लाहु अक्बर’ कहते हुए हाथ नीचे लाइये और नाफ़ के नीचे इस तरह बांधिये कि सीधी हथेली की गद्दी उल्टी हथेली के सिरे पर और बीच की तीन उंग्लियां उल्टी कलाई की पीठ पर और अंगूठा और छंग्लिया (या’नी छोटी उंगली) कलाई के अगल बगल हों।
फैजान ए नमाज – नमाज़ का तरीका
- अब इस तरह सना पढ़िये :
- पाक है तू ऐ अल्लाह और मैं तेरी इम्द करता हूं, तेरा नाम ब-र-कत वाला है।
- और तेरी अ-ज़मत बुलन्द है और तेरे सिवा कोई मा ‘बूद नहीं।
- फिर तअव्वुज़ पढ़िये :
- मैं अल्लाह तआला की पनाह में आता हूं शैतान मरदूद से
- फिर तस्मिया पढ़िये :
- अल्लाह के नाम से शुरूअ जो बहुत मेहरबान रहमत वाला
- नमाज का तरीका मुकम्मल क्लिक से पढ़े
नमाज़े जनाज़ा का तरीका – Faizan e Namaz Hindi
नमाज़े जनाज़ा का तरीका – Faizan e Namaz Hindi – मुक्तदी इस तरह निय्यत करे “मैं निय्यत करता हूं। इस जनाजे की नमाज की, वासिते अल्लाह के, दुआ इस मय्यित के लिये, पीछे इस इमाम के।”
- अब इमाम व मुक्तदी पहले कानों तक हाथ उठाएं
- और “अल्लाहु अक्बर” कहते हुए फ़ौरन हस्बे मा’मूल नाफ़ के नीचे बांध लें और सना पढ़ें।
- इस में “” के बाद “७०३७०७४” पढ़ें, फिर बिग़ैर हाथ उठाए “अल्लाहु अक्बर” कहें,
- फिर दुरूदे इब्राहीम पढ़ें, फिर बिगैर हाथ उठाए “अल्लाहु अक्बर” कहें और दुआ पढ़ें
- (इमाम तक्वीरें बुलन्द आवाज़ से कहे और मुक्तदी आहिस्ता ।
- बाकी तमाम अज़्कार इमाम व मुक्तदी सब आहिस्ता पढ़ें)
- दुआ के बाद फिर अल्लाहु अकबर कहे और हाथ लटका दें फिर दोनों तरफ सलाम फैर दें
- क्लिक से नमाज ए जनाजा का मुकम्मल तरीका सीखे